105 रु. हुआ पेट्रोल, सामना- चुनाव के वक्त दाम कम करने से जो तिजोरी खाली हुई, वही भर रही BJP
मई माह में 17 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढे हैं, आज पेट्रोल की कीमतों में28 से 29 पैसे एवं डीजल की कीमतों में 24 से 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं। राजस्थान की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा- पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा था चुनावों के दौरान सस्ता हो गया, अब फिर महंगा होने लगा।
शिवसेना ने कहा- ऐसा लगता है चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने से जो तिजोरी खाली हुई, सरकार उसे भरना चाहती है।
पड़ोसी देशों से तुलना करें तो भारत में पेट्रोल पाकिस्तान से दोगुना महंगा है, पाकिस्तान में 51.39 रु तो चीन में 81.68 रु प्रति लीटर है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें