कनाडा के एक पुराने आवासीय स्कूल में 215 बच्चों की मिली लाशें
कनाडा में स्वदेशी लोगों के लिए एक पुराने रेज़िडेन्शियल स्कूल (आवासीय विद्यालय) में बहुत बड़ी संख्या में 215 बच्चों की सामूहिक क़ब्र मिली है.
ये बच्चे ब्रिटिश कोलंबिया में 1978 में बंद हुए कम्लूप्स इंडियन रेज़िडेंशियल स्कूल के छात्र थे.
बच्चों के अवशेष के मिलने की जानकारी गुरुवार को टेमलप्स टी क्वपेमसी फर्स्ट नेशन (Tk'emlups te Secwepemc First Nation) के प्रमुख ने दी.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ये हमारे देश के इतिहास के शर्मनाक अध्याय की दर्दनाक यादें हैं.
फर्स्ट नेशन म्यूज़ियम विशेषज्ञों और कोरोनर ऑफिस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि मौत के कारणों और समय का पता लगाया जा सके, जिसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
ब्रिटिश कोलंबिया के कैमलूप्स शहर में चीफ़ ऑफ़ कम्युनिटी रोजने कासिमिरी ने कहा कि शुरुआती जाँच उस नुकसान को दर्शा रही हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और जिसे स्कूल प्रशासकों ने कभी अपने दस्तावेज़ों में शामिल नहीं किया.
19वीं और 20वीं सदी में कनाडा में ऐसे आवासीय विद्यालय स्वदेशी युवाओं को जबरन अपने अधिकार में लेने के उद्देश्य से सरकार और धार्मिक प्रशासन चलाया करते थे.
कम्लूप्स इंडियन रेसिडेंट स्कूल तब सबसे बड़ी आवासीय व्यवस्था थी. रोमन कैथलिक प्रशासन के तहत 1890 में शुरू किए गए इस स्कूल में 1950 के दरम्यान छात्रों की संख्या 500 से अधिक थी.
1969 में स्कूल प्रशासन को केंद्र सरकार ने अपने अधिकार में ले लिया और 1978 में बंद होने से पहले तक इसे स्थानीय छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय के तौर पर चलाया.
इन अवशेषों के बारे में हम अब तक क्या जानते हैं?
टेमलप्स टी क्वपेमसी फर्स्ट नेशन (Tk'emlups te Secwepemc First Nation) ने बताया कि स्कूल के सर्वे के दौरान एक ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार (जीपीआर) की मदद से ये अवशेष मिले हैं.
कासिमिरी ने कहा, "हमारी जानकारी के मुताबिक, इन गुमशुदा बच्चों की मौत का कोई दस्तावेज़ नहीं है. इनमें से कुछ तो महज़ तीन साल की उम्र के हैं."
"उन गुमशुदा बच्चों के लिए बेहद सम्मान और प्यार के साथ उनके परिवार के लिए यह जानना ज़रूरी समझते हुए कि टेमलप्स टी क्वपेमसी इन बच्चों का अंतिम पड़ाव है, इसकी पुष्टि करने का एक तरीक़ा खोजा है."
इस जनजाति ने बताया कि वो उन घरेलू समुदायों के बीच पड़ताल कर रही है जिनके बच्चे इस स्कूल में जाते थे. उन्हें मध्य जून तक इससे जुड़ी प्रारंभिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.
ब्रिटिश कोलंबिया की चीफ़ कोरोनर लिसा लापोयंते ने सीबीसी न्यूज़, कनाडा से कहा, "अभी हम सूचनाएं एकत्र करने के शुरुआती दौर में हैं."

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें