पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के लगभग डेढ़ लाख नए मामले सामने आए


भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन मरने वालों का आंकड़ा नीचे नहीं आ रहा है। जबकि इस अवधि के दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हैं। रिपोर्टों में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी घटी है लेकिन अभी भी यह मुद्दा चिंताजनक बना हुआ है।


भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 53 हज़ार 347 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 46 हज़ार 957 तक पहुंच गई है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20 लाख 22 हज़ार 103 पर आ गए हैं जबकि पिछले एक दिन में कोरोना से 2 लाख 37 हज़ार 568 लोग ठीक हुए हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान 3 हज़ार 129 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इसी के साथ अब भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हज़ार 127 तक पहुंच गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं