अगर तीसरी लहर आई तो दिल्ली में प्रतिदिन आ सकते हैं 45 हजार केस, मच सकता है हाहाकार
देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि जल्द ही तीसरी लहर आ सकती है जो बेहद घातक होगी.
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में रोजाना 45 हजार से अधिक मामले आ सकते हैं.
रिपोर्ट की माने तो उस वक्त हर दिन 9 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ेगा, हालांकि अगर ऐसा होता है तो दिल्ली के अस्पताल एक हफ्ते में ही भर जाएंगे.
आईआईटी दिल्ली के मुताबिक दिल्ली को तीसरी लहर नियंत्रित करने के लिए 944 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अभी से तैयारी करनी होगी.
बता दें कि इस वक्त दिल्ली में हालात ठीक हैं, हर दिन 2 हजार तक ही नए केस आ रहे हैं, एक महीने पहले ये संख्या 25 हजार रोजाना तक पहुंच गई थी.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें