गंगा में तैरते शवों को लेकर केंद्र ने योगी सरकार से किया सवाल, अफसर बोले- ये यहां की परंपरा



यूपी इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है, गंगा में तैरते शव एवं गंगा के किनारे दफनाए गए शवों को लेकर योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है.

नदियों में तैरते शव को लेकर केंद्र सरकार ने यूपी से जवाब मांगा था, यूपी सरकार के अफसरों ने कहा- ये यहां की परंपरा है कोरोना से पहले भी ऐसा होता था.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के सचिव पंकज कुमार ने इस बाबत एक बैठक की जिसमें यूपी के साथ बिहार के भी अधिकारी शामिल हुए थे.

यूपी सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रजनीश दुबे ने कहा पूर्वी एवं मध्य क्षेत्र में लोग मृतकों को नदी में बहाने का प्रचलन है.

यूपी के अधिकारियों ने शव की संख्या नहीं बताई, बिहार के अधिकारियों ने बताया कि यूपी से उनके राज्य के भीतर 71 शव बहकर आए हैं.





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं