इस्राईल अंदर से कमज़ोर और कई टुकड़े हो चुका है
बेनी गेंट्ज़ ने कहा है कि जिस तरह से बाहरी ख़तरों से इस्राईल को बचाना चाहिए उसी तरह वर्तमान समय में अंदर से भी इस्राईल की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है और संकट को बढ़ने से रोकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हाल ही में इस्राईल की आंतरिक स्थिति के बारे में बहुत ज़्यादा चिंताएं सामने आई हैं और उम्मीद है कि नई सरकार में सुरक्षा संबंधी विषयों का राजनीतिकरण नहीं किया जाएगा।
याद रहे कि इस्राईली प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू की दो प्रतिस्पर्धी पार्टियों ने गठजोड़ बनाने के लिए आपस में सहमति कर ली है। मीडिया के अनुसार दक्षिणपंथी यमीना पार्टी के प्रमुख नेफ़्ताली बेनेट, येश एतिद पार्टी के प्रमुख याईर लेपिद के साथ मिल कर साझा सरकार बनाने पर सहमत हो गए हैं।
दोनों एक के बाद एक प्रधानमंत्री बनेंगे। अगर ये दोनों पार्टियां सरकार बनाने में सफल हो जाती हैं तो नेतनयाहू इस्राईल की सत्ता से दूर हो जाएंगे और मीडिया का कहना है कि आर्थिक भ्रष्टाचार के केसों के चलते उनके जेल की सलाख़ों के पीछे जाने की अधिक संभावना है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें