अब चीनी तीन बच्चे भी पैदा कर सकते हैं!
रॉयटर्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश में हालिया जनगणना के बाद जन्म दर में नाटकीय बदलाव की बात सामने आई है। चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ज़ेनहुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़, बच्चों की पैदाइश की नीति में बदलाव को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंज़ूरी दी गई है।
चीन ने 2016 में सिर्फ़ एक बच्चे की दशकों पुरानी नीति में परिवर्तन करते हुए हर परिवार को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी थी लेकिन इस परिवर्तन के वांछित परिणाम नहीं निकले और कई शहरों में बच्चों की परवरिश पर आने वाले ज़्यादा ख़र्च के कारण लोग बच्चे ही पैदा नहीं करते हैं।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जन्म दर को बेहतर बनाने के लिए चीन में हर परिवार को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ आर्थिक सहायता का विकल्प भी खुला रखा जाएगा ताकि जन्म दर को बेहतर बनाया जा सके और आबादी को बूढ़ा होने से रोकने के लिए सही रणनीति तैयार की जा सके। हालांकि आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है। चीन की सरकार की इस घोषणा का भी लोगों ने स्वागत नहीं किया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें