एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सऊदी अरब में Google क्लाउड सेवाओं को रोकने की मांग की
एमनेस्टी इंटरनेशनल और 38 दूसरे मानवाधिकार समूहों
के एक संयुक्त बयान में Google से सऊदी अरब में क्लाउड
सेवाओं को जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की है ताकि इस इस देश के अधिकारी उपयोगकर्ताओं
की निजी जानकारियों तक न पहुँच सकें।
बयान में कहा गया है कि अतीत में भी सउदी अरब
पर अपने नागरिकों की जासूसी करने और उनकी निजता का उल्लंघन करने का आरोप रहा है।
इससे पहले सऊदी अरब ने ट्वीटर यूज़र्स की निजी जानकारियों तक पहुँचने के लिए
ट्वीटर के दो कर्मचारियों का उपयोग किया था। बयान में कई अन्य मुद्दों का भी उल्लेख
किया गया है।
2020 में, Google ने कहा था कि वह सऊदी अरब में क्लाउड सोवाओं को लॉन्च करने
की योजना बना रहा है और इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढाचें के निर्माण सऊदी कंपनी
अरामको के सहयोग से किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें