'सेंट्रल विस्टा का काम जारी रहेगा,'- HC ने याचिकाकर्ता पर ठोका 1 लाख का जुर्माना


  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने वाली याच‍िका पर द‍िल्‍ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाई। 

  • हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए कहा- प्रोजेक्ट पर काम चलता रहेगा, यह राष्ट्रीय महत्ता से जुड़ा बेहद जरूरी प्रोजेक्ट है। 

  • हाईकोर्ट ने विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग वाली याच‍िका दाख‍िल करने वाले पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। 

  • कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाते हुए कहा कि यह याचिका 'किसी मंशा से प्रेरित लगती है, न कि किसी सच्चे कारण से। 

  • कोर्ट ने कहा कि शपूरजी पल्लोनजी ग्रुप को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम नवंबर तक पूरा होना है, ऐसे में इसे जारी रखना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं