10 घंटे में पुलिस ने जब्त किए बालू लदे 5 वाहन


लंबे समय के बाद मनोहरपुर में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सोमवार की देर रात 10 घंटे के अंदर अवैध बालू लदे दो डंपर और 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है। सभी गाड़ियों को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

दरअसल, सोमवार की रात थाना प्रभारी अमित कुमार ने उन्धन गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। इसके बाद मंगलवार तड़के विपलकुदर गांव के पास स्थित कोयल नदी के घाट से उन्होंने दो डंपर व दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। कार्रवाई के वक्त चारों गाड़ियों में कोयल नदी के घाट से बालू लोड किया जा रहा था।

पुलिस को आता देख गाड़ियों के ड्राइवर व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस द्वारा जब्त गाड़ियों को थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसे लेकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।

रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चलता है कारोबार

मनोहरपुर में अवैध बालू का यह कारोबार मुख्य रूप से रात के अंधेरे में चलता है। यहां से होकर बहनेवाली कोयल नदी के विभिन्न घाटों से बालू की तस्करी की जाती है। अवैध बालू का यह धंधा तिरला, तरतरा, गोपीपुर, सिमिरता, इचापिड़, ढीपा, सुनसुना, डोमलोई समेत कई घाटों से किया जाता है। इन घाटों से ट्रैक्टर, हाइवा व डंपर के माध्यम से अवैध बालू का उठाव होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं