कश्मीर में बच्चों के ख़िलाफ़ पैलेट गन का इस्तेमाल रोके



संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने भारत से मांग की है कि वह कश्मीर में बच्चों के ख़िलाफ़ पैलेट गन का इस्तेमाल बंद करे और बच्चों को कि सभी तरह से सुरक्षा बलों से जोड़ने की कोशिश न करे।

अंटोनियो गुटेरस ने यह टिप्पणी "बच्चे और सशस्त्र झड़पें" शीर्ष के अंतर्गत सुरक्षा परिषद में होने वाली अपनी ताज़ा रिपोर्ट पर खुली चर्चा के दौरान की। इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि भारत किस तरह बच्चों को सुरक्षा बलों से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान बच्चों के अधिकारों की अनदेखी, हैरान करने और दिल दहलाने वाली बात है। 

उनकी इस रिपोर्ट में भारत के बारे में बताया गया है कि पिछले साल कश्मीर में 39 बच्चे हिंसा से प्रभावित हुए जिनमें से 9 की मौत हो गई जबकि 30 को शरीर का कोई अंग खोना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक़ कश्मीर में पैलेट गन से कम से कम 11 बच्चे घायल हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने अपनी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान कहा कि वे कश्मीर में बच्चों के विरुद्ध भारी उल्लंघनों से परेशान हैं और भारत सरकार से बच्चों की सुरक्षा के लिए क़दम उठाने की मांग करते हैं। गुटेरस ने भारत की सरकार से कहा कि वह बच्चों के ख़िलाफ़ पैलेट गन के इस्तेमाल को बंद करे और इस बात को सुनिश्चित बनाए कि बच्चों को किसी भी तरह से सुरक्षा बलों से नहीं जोड़ा जाएगा। उनकी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर में पिछले साल चार महीने तक सात स्कूलों को इस्तेमाल किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं