पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का अमरीका और पश्चिम को जवाब
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का कहना है कि पाकिस्तान और चीन के संबंधों को कोई भी बदल नहीं सकता और अमरीका सहित पश्चिमी शक्तियों का चीन से संबंधों में कमी के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालना अन्याय है।
चीन के सरकारी टीवी "सीजीटीएन" से विशेष साक्षात्कार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के गहरे संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि पाकिस्तान और चीन के मैत्रीपूर्ण संबंधों को 70 साल से अधिक का समय हो गया है और इन प्राचीन संबंधों को कोई भी चीज़ बदल नहीं सकती।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी हो, चाहे हम पर जो भी दबाव डाला जाए लेकिन पाकिस्तान और चीन के बीच संबंधों को बदला नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज़बरदस्त ताक़त का मुक़ाबला जारी है जिसे हर कोई जानता है, अमरीका ने "क्वाड" नामक एक क्षेत्रीय गठबंधन का गठन किया है जिसमें भारत और कुछ अन्य देश शामिल हैं इसीलिए इस दृष्टिकोण से पाकिस्तान का मानना है कि अमरीका और अन्य पश्चिमी शक्तियों का यह अपेक्षा करना अन्याय है कि पाकिस्तान जैसे देश किसी का पक्ष लेंगे, हम किसी का पक्ष क्यों लें, हम सारे देशों से अच्छे संबंध रखना चाहते हैं।
उनका कहना था कि क्षेत्र में एक अजीब तनाव चल रहा है जिसके बारे में सब जानते हैं, आप जानते हैं कि चीन, अमरीका से सावधान है, जिस तरह अमरीका और चीन एक दूसरे की ओर देख रहे हैं वह चिंताजनक है क्योंकि अमरीका ने एक क्षेत्रीय गठबंधन बनाया है जो क्वाड कहलाता है जिसमें अमरीका, भारत और अन्य दो देश शामिल हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें