मकान की जाली तोड़ अंदर घुसा, सिलेंडर उठा ले जा रहा था, शोर मचाते ही सिलेंडर पटककर भागा, तीन दिन पहले रसोई का सामान हुआ था चोरी



शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक रेलवे आवास में 3 दिन में दो बार चोरी का मामला सामने आया है। चोर दिनदहाड़े घर का सामान चुरा ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत रेलवे कॉलोनी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया।कर्मचारी दिलखुश मीणा ने बताया कि उसका मकान पुरानी रेलवे कॉलोनी पोर्टर लाइन में है। घर में वह अकेला रहता है।

दिलखुश के मुताबिक शनिवार को वो ड्यूटी पर गया हुआ था। चोर मकान के पीछे जाली तोड़कर घर में अंदर घुस गए। लंच में वह घर पहुंचा तो एक चोर सिलेंडर उठा कर ले जा रहा था। यह देखकर वो शोर मचाता हुआ चोर के पीछे भागा। पकड़ में आने से बचने के लिए चोर सिलेंडर फेंक कर भाग खड़ा हुआ। थोड़ी दूर पर खड़ी साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

इससे पहले शुक्रवार को भी मकान में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोर उसकी रसोई का सारा सामान चुरा ले गए। चोरों ने बर्तन सहित खाने-पीने का सामान तक नहीं छोड़ा। चोर रोशनदान की जाली तोड़कर रसोई में घुसे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं