राम मन्दिर की ज़मीन में धांधली का मामला, कोर्ट पहुंचा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ज़मीन खरीद का मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जेके शुक्ल के माध्यम से नगर कोतवाली के एसएचओ सुरेश पांडेय को इस मामले में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी,दीप नारायण व सब रजिस्ट्रार आर.बी. सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
आरोप है कि जमीन की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इसमें एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार भी शामिल है। तहरीर में आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, सार्वजनिक धन का गबन, धन की हेराफेरी, धन शोधन और कई अनुसूचित अपराधों से संबंधित आपराधिक गतिविधियों के परिणाम स्वरुप संपत्ति का दुरुपयोग और हेराफेरी, सरकार कर का मनी लांड्रिंग और सरकारी संपत्ति का गबन सहित कई बिषय का उल्लेख शामिल है।
तहरीर में खरीद बिक्री से संबंधित साक्ष्यों का भी उल्लेख किया गया है। पुलिस से की गई लगभग 16 पेज की शिकायत के माध्यम से संसद सदस्य सिंह ने मांग की है कि संपत्तियों की बिक्री खरीद के निरंतर अपराध सहित सम्बन्धीय व्यक्तियों के बैंक खातों और उनकी संपत्तियों की भी जांच की जाय। उन्होंने सभी के गिरफ्तारी की भी मांग की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें