बाइडन भी बन गये ट्रम्प इस्राईल को ख़ुश करने के लिए ईरान के बारे में निराधार दावा
अमरीका के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी राष्ट्रपति से मुलाक़ात में ईरान विरोधी दावों को दोहराते हुए एक बार फिर बच्चों की हत्यारी इस्राईली सरकार के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई है।
जो बाइडन ने रिववेन रिवलिन से मुलाक़ात में एक बार फिर ईरान के ख़िलाफ़ निराधार आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मुलाक़ात में दावा किया कि उनके राष्ट्रपति काल में ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा। अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देश और इस्राईल पिछले बरसों में ईरान पर परमाणु कार्यक्रम में सैन्य लक्ष्य हासिल करने का आरोप लगाते रहे हैं जबकि ईरान कड़ाई से इन दावों का खंडन करता है।
ईरान ने ज़ोर देकर कहा है कि परमाणु अप्रसार संधि एनपीटी पर हस्ताक्षर करने वाले देश और इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के एक सदस्य के रूप में उसे शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए परमाणु तकनीक हासिल करने का हक़ है। इसके अलावा आईएईए के निरीक्षक अब तक सैकड़ों बार ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्हें ऐसी कोई चीज़ नहीं मिली जिससे पता चलता हो कि ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम में सैन्य लक्ष्यों की ओर किसी भी तरह का दिशाभेद है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें