तालेबान के बढ़ते क़दम के बाद अमरीका की वार्निंग
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी कमान्डर ने तालेबान को सचेत किया है कि अगर उन्होंने देशभर में नये इलाक़ों पर क़ब्ज़े और हमलों का क्रम बंद नहीं किया तो हवाई हमलों का सामना करने के लिए तैयार रहें।
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार मई के आरंभ में अमरीकी सेना के निकलने की घोषणा के बाद से अफ़ग़ानिस्तान के 400 से ज़्यादा ज़िलों में से 100 से अधिक ज़िलों पर तालेबान ने क़ब्ज़ा कर लिया है और इस माहौल में ग्रामीण इलाकों में अफ़ग़ान तालेबान और स्थानीय सुरक्षा बलों में लड़ाई तेज़ हो गयी है।
मंगलवार को काबुल में पत्रकारों से बात करते हुए जनरल स्काट मिलर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हवाई हमले न किए जाएं लेकिन हवाई हमले न होने के लए आपको सारी हिंसा को रोकना होगा।
उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद अमरीकी सेना, तालेबान के ख़िलाफ़ हवाई हमले करने की क्षमता रखती है।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जारी वर्ष 11 सितम्बर को अमरीकी इतिहास के सबसे लंबे युद्ध की समाप्ति का एलान किया और बाक़ी सैनिकों के इसी तारीख़ तक निकलने पर बल दिया है।
तालेबान की ओर से अनेक ज़िलों पर क़ब्ज़े के दावों को अधिकतर सरकारी कर्मी विवादित क़रार देते हैं, अलबत्ता उनकी स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि मुश्किल है।
विशेषज्ञों का कहना है कि हालिया सप्ताह के दौरान नये ज़िलों के अधिकतर इलाक़ों पर तालेबान के क़ब्ज़े की वजह यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लड़ने वाली अफ़ग़ान सेना के लिए अमरीकी वायु समर्थन न होने के बराबर है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें