जोंग उन का वज़न घट रहा है जिसे देखकर देश के लोगों की बढ़ी चिंता!
उत्तर कोरिया की मीडिया ने बताया है कि, इस देश के नेता किम जोंग उन का वज़न घट रहा है जिसे देखकर उनके देश के लोग चिंतित हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरियाई नागरिक अपने नेता किम जोंग उन के अचानक घटते वज़न को देखकर काफ़ी दुखी हो गए हैं। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों तक देश के टेलीविज़न जनता की नज़रों से दूर रहने के बाद नज़र आने पर जनता की ये प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक उत्तर कोरियाई नागरिक ने स्टेट ब्रॉडकास्टर्स को बताया, ‘आदरणीय जनरल सेक्रेटरी (किम जोंग उन) को दुबले होते देखकर हम लोगों का दिल टूटा जा रहा है।’ कोरियाई नागरिक ने बताया कि, ‘हर किसी के आंसू उन्हें देखकर छलक गए’ उत्तर कोरिया के नागरिकों का बयान ऐसे समय पर सामने आया है कि जब जून की शुरुआत में ख़बरें आई थीं कि 37 साल के किम का वज़न काफ़ी ज़्यादा कम हो गया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने प्योंगयांग के नागरिक का बयान प्रसारित किया है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है। हालांकि सरकारी मीडिया ने इसका ख़ुलासा नहीं किया है कि उनके वज़न घटने के पीछे क्या कारण है?
सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर कोरिया के नागरिक एक बड़े स्क्रीन पर एक आयोजन का वीडियो देख रहे हैं जिसमें किम जोंग उन और उनकी पार्टी के अन्य सदस्य नज़र आ रहे हैं। वर्कर्स पार्टी की बैठक के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें किम सहित अन्य पार्टी सदस्यों ने हिस्सा लिया था। बताया जाता है कि, जून महीने में किम जोंग उन लंबे समय बाद पहली बार नज़र आए, जिसके बाद एक वेबसाइट ने ख़ुलासा किया कि उनका वज़न कम हो गया है। ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष पश्चिम देशों की मीडिया ने उत्तर कोरिया के नेता की मौत की ख़बर को वायरल कर दिया था, लेकिन किम जोंग उन ने एक कारखाने के उद्घाटन के कार्यक्रम में पहुंचकर इन झूठी ख़बरों पर विराम लगा दिया था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें