युवराज बिन सलमान ने अपने चचेरे भाई को सज़ाए मौत देने का फ़रमान जारी किया!
सऊदी अरब के एक जानकार सूत्र ने बताया है कि इस देश के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने अपने चचेरे भाई और यमन के ख़िलाफ़ हमला करने वाले सऊदी गठबंधन के पूर्व कमांडर को सज़ाए मौत देने के आदेश दिया है।
वाॅशिंग्टन स्थित फ़ार्स की खाड़ी स्टडी सेंटर ने लिखा है कि सऊदी अरब के सैन्य न्यायालय ने फ़हद बिन तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ को एक बड़े विश्वाघात के आरोप में सज़ाए मौत सुनाई है। उक्त केंद्र ने फ़हद बिन तुर्की के एक क़रीबी सूत्र के हवाले से लिखा है कि उन पर लगाए गए आरोपों में से एक, किंग सलमान और उनके बेटे मुहम्मद बिन सलमान के ख़िलाफ़ बग़ावत की कोशिश का है। इस रिपोर्ट के अनुसार बिन सलमान के चचेरे भाई और यमन के ख़िलाफ़ हमला करने वाले सऊदी गठबंधन के पूर्व कमांडर को उनके बेटे और अलजौफ़ प्रांत के तत्कालीन राज्यपाल के साथ सितम्बर 2020 में आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था।
याद रहे कि 60 वर्षीय फ़हद बिन तुर्की 31 अगस्त 2020 तक यमन पर हमला करने वाले सऊदी गठबंधन के ऑप्रेशनल स्टाफ़ के कमांडर थे। वे इससे पहले सऊदी अरब की थल सेना के कमांडर, पेराशूट यूनिट के कमांडर और विशेष बल के कमांडर रह चुके हैं। सऊदी लीक्स वेबसाइट ने भी लिखा है कि सऊदी अरब के सैनिकों और सैन्य कमांडरों के बीच फ़हद बिन तुर्की का बढ़ता हुआ प्रभाव और यमनी क़बीलों से उनके दोस्ताना संबंध, मुहम्मद बिन सलमान के लिए चिंता का विषय बन गए थे और उन्होंने उनके ख़िलाफ़ साज़िश शुरू कर दी थी।
आख़िरकार बिन सलमान ने उन्हें आर्थिक भ्रष्टाचार के बहाने गिरफ़्तार करने का आदेश जारी कर दिया। दो हफ़्ते पहले सऊदी अरब के सुरक्षा विभाग के प्रमुख अब्दुल अज़ीज़ हुवैरीनी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें