अफ़ग़ानिस्तान में आयी बाढ़, गयी 100 लोगों की जान
अफ़ग़ान सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि नूरिस्तान प्रांत के कामदीश नगर में बाढ़ आ जाने के कारण लगभग 80 घर भी पूरी तरह ध्वस्त हो गये।
आपदा मामलों में अफगान सरकार के प्रवक्ता अहमद तमीम अज़ीमी ने बताया है कि मरने वाले व्यक्तियों के कुछ शवों को कुन्नड़ प्रांत की नदी से बरामद किया गया है और दूसरे लापता लोगों की तलाश जारी है।
नूरिस्तान प्रांत के गवर्नर हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम ने भी कहा है कि हताहत होने वाले व्यक्तियों के शवों को उनके परिजनों के हवाले किये जाने का क्रम जारी है और इस बाढ़ से सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमियों को भी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि अब भी दसियों लोग लापता हैं। हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम ने तालेबान गुट का आह्वान किया है कि जो क्षेत्र उनके नियंत्रण में हैं वहां वे राहतकर्मी दल के कार्यों में रुकावट उत्पन्न न करें ताकि पीड़ित लोगों तक मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाई जा सके।
मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें