सऊदी अरब में रहने वाले यमनियों के खिलाफ आले सऊद की नई कार्रवाई



सऊदी अधिकारियों ने रियाद के दक्षिण में जिज़ान क्षेत्र में अपने नागरिकों को अपने यमनी मज़दूरों को निकालने के लिए चार महीने का समय दिया है।

पिछले मार्च, सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्रों पर अंसारुल्लाह के हमलों के बाद, सऊदी अरब की साइबर आर्मी ने सोशल मीडिया पर "यमनियों का निष्कासन एक राष्ट्रीय मांग है" हैशटैग चलाकर सऊदी अरब से यमनियों के निष्कासन की मांग की थी। हालांकि उनको स्वंय सउदी नागरिकों का ही साथ न मिला, और सोशल मीडिया पर यमनियों के निष्कासन की मांग करने वालों को जनता का क्रोध झेलना पड़ा। 

ऐसा प्रतीत होता है कि हाल ही में दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब में अंसारुल्लाह के ऑपरेशन -जिसमें यमनियों ने 40 स्थानों को सऊदी अरब से आज़ाद कराया था- के बाद सउदी अरब के अंदर मौजूद यमनियों की प्रतिक्रिया से सऊदी शासन डरा हुआ है, और इसीलिए उनको देश से निकालना चाहता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं