ईरान सीरिया का अस्ली भागीदार हैः बश्शार असद



सीरिया के राष्ट्रपति ने ईरान के संसद सभापति से दमिश्क में मुलाक़ात में कहा है कि ईरान सीरिया का अस्ली भागीदार है।

बश्शार असद ने बुधवार को दमिश्क में ईरान के संसद सभापति मोहम्मद बाकिर क़ालीबाफ़ से मुलाकात में कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के संबंध में दोनों देशों के मध्य जो समन्वय है उसके अच्छे व सकारात्मक परिणाम रहे हैं।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाकात में दोनों देशों के मध्य संबंधों को मज़बूत बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के मार्गों की समीक्षा की गयी।

इसी प्रकार इस मुलाकात में बश्शार असद ने बल देकर कहा कि ईरान सीरिया का अस्ली भागीदार व सहयोगी है और आतंकवाद से मुकाबले में वह सीरियाई जनता के साथ खड़ा रहा और समस्त क्षेत्रों में सीरिया का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि सीरिया की पूरी ज़मीनों की आज़ादी और आतंकवादियों की पराजय तक ईरान और सीरिया के मध्य रचनात्मक सहयोग जारी रहेगा।

इस मुलाकात में ईरान के संसद सभापति मोहम्मद बाक़िर कालीबाफ़ ने भी कहा कि सीरिया और ईरान में होने वाले हालिया चुनाव और सीरिया और ईरान की जनता का आग्रह दबाव की नीति के नाकाम होने को साबित करता है।

ज्ञात रहे कि एक उच्च स्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री क़ालीबाफ़ मंगलवार से सीरिया की यात्रा पर हैं।

सीरिया संकट के आरंभ से किसी वरिष्ठ ईरानी अधिकारी की यह पहली दमिश्क यात्रा है। इस समय ईरान, सीरिया को लगभग एक अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात करता है जबकि तुर्की सीरिया को 14 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं