अमरीका का आख़िरी जहाज़ अफ़ग़ानिस्तान से निकल गया, 20 साल की सैन्य उपस्थिति हुई ख़त्म
अमरीकी राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान में अपने देश की 20 वर्षीय उपस्थिति को ख़त्म करने का एलान कर दिया।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल से आख़िरी अमरीकी विमान के निकलने के बाद एक बयान में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में हमारी 20 वर्षीय उपस्थिति ख़त्म हो गयी।
पश्चिमी एशिया में अमरीका की आतंकवादी सेना सेन्टकाम के कामन्डर कैन्थ मैक्केन्ज़ी ने कुछ घंटे पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अमरीका के आख़िरी सी-17 विमान ने काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों के निष्कासन की प्रक्रिया पूरी हो गयी।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अफ़ग़ान जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों निकालने की वजह अमरीकी सेन्ट्रल कमान्ड के प्रमुख और कमान्डरों की सलाह थी। उन्होंने कहा कि कमान्डरों का ख़याल था कि सैनिकों को निकाल कर ही हम अच्छी तरीक़े से अपने सैनिकों की जानें बचा सकते हैं और अफ़ग़ानिस्तान से सुरक्षित निकल सकते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें