ब्रेकिंग- काबुल एयरपोर्ट को निशाना बना दागे गए 5 राकेट
अभी अभी खबर आई है कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कम से कम 5 राकेट फायर किए हैं। अफगानिस्तान से विदेशियों को बाहर निकालने के लिए एयरपोर्ट पर रेस्क्यू आप्रेशन चलाया जा रहा है।
काबुल
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को निशाना बनाकर सोमवार को रॉकेट दागे गए हैं. ऐसा
कहा जा रहा है कि इन्हें अमेरिकी एंटी मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.
हालांकि, अभी तक किसी जान-माल की हानि की कोई ख़बर नहीं है.
काबुल में इसी एयरपोर्ट से अमेरिका लोगों को बाहर निकाल रहा है और उसे मंगलवार 31 दिसबंर को देश छोड़ देना है.
सुबह
आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी के एयरपोर्ट को
निशाना बनाकर पांच रॉकेट दागे गए थे. ये रॉकेट किसने दागे यह अभी तक नहीं
पता चल पाया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका के एंटी-मिसाइल सिस्टम ने इन रॉकेटों को नाकाम कर दिया है.
बतातें चलें कि अभी दो दिन पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर एक धमाका हुआ था जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली थी। इस धमाके में कई अमरीकी सैनिकों सहित लगभग 200 लोगों की मौत हुई थी। अमरीका काबुल एयरपोर्ट से अपने नागरिकों और उनके साथ काम करने वाले अफगानियों को निकाले के लिए रेस्क्यू आप्रेशन चला रहा है। यह अभियान 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें