अफ़ग़ानिस्तान के बदलते हालात, नई दिल्ली को अपनी रणनीति पर करना होगा विचार: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अफ़ग़ानिस्तान के बदलते हालात को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा है कि भारत सरकार को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान में बदलते समीकरण हमारे लिए एक चुनौती हैं। इन परिस्थितियों ने हमारे देश को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। हम अपनी रणनीति बदल रहे हैं और क्वाड का गठन इस रणनीति को रेखांकित करता है। इससे पहले शनिवार को भारतीय विदेश मंत्री एस  जयशंकर ने भी अफ़ग़ानिस्तान के ताज़ा हालात पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को फोन किया था। काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद भारतीय और अमेरिकी विदेश मंत्रियों के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई है।

 काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला का ख़तरा अभी भी मंडरा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस संबंध में बड़ा अलर्ट जारी किया है। बाइडन ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर आतंकी हमला हो सकता है। इस बीच, भारत के लिहाज़ से चिंताजनक बात यह है कि 20 भारतीय अब भी काबुल में फंसे हैं। इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट तक लाने में परेशानी हो रही है। अमेरिका का रेस्क्यु ऑपरेशन भी अंतिम चरण में है। ब्रिटेन अपने सैनिकों की आख़िरी टुकड़ी को लेकर काबुल से रवाना हो चुका है। वहीं काबुल एयरपोर्ट पर उड़ानों को रोक दिया गया है। भारतीय वायुसेना का एक विमान अभी दुशांबे में खड़ा है।

उल्लेखनीय है अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने और वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने और काबुल एयरपोर्ट खाली करने के लिए 31 अगस्त तक का समय निर्धारित किया है जिसमें अब केवल एक दिन ही शेष हैं। इस बीच, ख़बर है कि काबुल एयरपोर्ट के एक हिस्से की सुरक्षा तालेबान ने संभाल ली है। विभिन्न देशों का रेस्क्यु ऑपरेशन अंतिम चरण में है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए अंतिम फ्लाइट भेजी थी, जो काबुल से निकल चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं