एयरपोर्ट में तालेबान ने घुसकर ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर उड़ाकर अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी..



सोमवार की रात जैसे ही अमरीकी सेना का आख़िरी विमान काबुल एयरपोर्ट से निकला तालेबान के नेता धड़धड़ाते हुए काबुल एयरपोर्ट के अंदर घुस गये और उस समय उनकी ख़ुशी देखने लाएक़ थी।

जहां तालेबान के सदस्य हवाई फ़ायरिंग और पटाख़े फोड़कर ख़ुशिया मना रहे थे वहीं तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने रनवे से लोगों संदेश दिया कि अब अफ़ग़ानिस्तान पूरी तरह से आज़ाद हो गया।

इन सबके बीच एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और वह वीडियो थी हेलीकाप्टर से लटके एक तालेबानी की।

सोशल मीडिया पर जारी होने वाले एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तालेबान का एक सदस्य उड़ते हुए हेलीकाप्टर पर लटका हुआ है।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह तालेबान ने अफ़ग़ान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर को उड़ाकर अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं