भारत में ट्रेनिंग ले रहे अफ़ग़ान सैनिकों को मिलेगा छह महीने का वीज़ा

 




देश के विभिन्न सैन्य अकादमियों में प्रशिक्षण ले रहे 180 अफ़ग़ान सैनिकों और कैडेट को उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद छह महीने का ई-वीज़ा दिया जाएगा. हालांकि, इनमें से 140 अफ़ग़ान सैनिकों और कैडेट ने कनाडा, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों के लिए वीज़ा का आवेदन किया है.

'दैनिक जागरण' अख़बार लिखता है कि सूत्रों ने बताया है कि सरकार की तरफ से अफ़ग़ान सैनिकों और कैडेट को वीज़ा का प्रस्ताव दिया जाएगा. अब सैनिकों और कैडेट पर निर्भर करेगा कि वो अपने भविष्य को लेकर क्या फ़ैसला करते हैं.

विदेश में शरण लेने वाले सैनिकों और कैडेट के अलावा कई ऐसे भी हैं जो भारत में ही रहना चाहते हैं और इसके लिए संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हैं.


अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा जमाने के बाद इन सैनिकों और कैडेट का भविष्य अधर में लटक गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं