वेस्ट बैंक का इलाक़ा भी इस्राईल के लिए अशांत हो गया, हमास के अधिकारी ने दिया था बड़ा बयान, अगली जंग वेस्ट बैंक में होगी
वेस्ट बैंक के इलाक़े में पांच फ़िलिस्तीनियों की इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में शहादत के बाद, बीता के इलाक़ में स्थित इस्राईली चेक पोस्ट पर फ़िलिस्तीनियों और इस्राईली सैनिकों के बीच भीषण झड़पें हुईं
झड़पों के दौरान इस्राईली सेना की बहुत सी बक्तरबंद गाड़ियों ने रामल्लाह शहर पर हमला किया जिसके दौरान आंसू गैस के व्यापक इस्तेमाल की वजह से दसियों लोगों को दम घुटने की शिकायत हुई।
एक फ़िलिस्तीनी नागरिक का कहना है कि अब समय आ गया है कि हमारी जनता प्रतिरोध और आज़ादी के ध्वज के नीचे एकजुट हो जाएं, बैतुल मुक़द्दस के शहीदों पर सलाम, शहीदों पर सलाम, सलाम हो बीता और जेनीन के शहीदों पर, यह ख़ून तलवार पर विजयी होगा, हम प्रतिरोध के ध्वज के नीचे एकजुट हो चुके हैं। कल रामल्लाह शहर में कई प्रदर्शन आयोजित हुए जिसके दौरान प्रदर्शनकारियों ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह इस्राईल के आतंकवाद को रोकने के लिए हस्तक्षेप करें और प्रतिरोध से मांग की है कि वह इस्राईल के अपराधों का मुंहतोड़ जवाब दे।
एक अन्य फ़िलिस्तीनी नागरिक का कहना है कि हम बल देते हैं कि यह हमले, प्रतिरोध के हौसलों को तोड़ नहीं सकते, बल्कि इससे प्रतिरोध के हौसले और बढ़ेंगे। यह नस्ल वह है जो एक अपराधी दुश्मन के साथ वार्ता और सुल्ह पर विश्वास नहीं रखती है, यह वही दुश्मन है जो आराम से फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार कर रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें