ब्रिटेन में भारी पैट्रोल संकट, मीलों लम्बी क़तारें और आपस में झगड़ते लोगों की वजह से देश में दहशत
ब्रिटेन में पैट्रोल और ईंधन के संकट के चलते इन दिनों लोगों को पेट्रोल पंपों पर मीलों लंबी क़तारों में लगकर तेल के लिए तरसना पड़ रहा है।
पेट्रोल पंपों पर तेल के इंतजार में लंबी-लंबी लाइनें लगी है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के पहिए थम से गए हैं और इसकी वजह यहां तेल संकट की स्थिति बनी हुई है। ब्रिटेन के तमाम बड़े शहरों में लोग रोज़ घरों से तेल की तलाश में निकल रहे है और गाड़ी में बिना तेल भरवाए ही वापस आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में पेट्रोल पंपों के बाहर मीलों लंबी क़तारें दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा घबराए नागरिक पानी की छोटी-छोटी बोतलों में भी जितना हो सके उतना पेट्रोल जमा कर रहे हैं। ब्रिटेन के कई पेट्रोल पंपों पर तेल की ख़रीदारी को लेकर लोगों में दहशतह है और कई जगह इसके लिए लोग आपस में भिड़ रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, ब्रिटेन में तेल की कमी की एक वजह तेल टैंकरों के ड्राइवरों की कमी है। अनुमान के मुताबिक़ ब्रिटेन में इस समय करीब 1 लाख से अधिक ट्रक ड्राइवरों की कमी हो गई है।
यह ड्राइवर ब्रिटेन के तेल और फ़ूड चेन सप्लाई की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। ट्रक ड्राइवरों की कमी की वजह से एक ओर जहां तेल के टैंकर पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो वहीं खाने पीने की चीज़ें फ़ूड स्टोर्स नदारद होती जा रही हैं।
हालांकि ब्रिटेन सरकार के साथ-साथ सभी बड़ी तेल कंपनियों ने दावा किया है कि देश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है, कमी है तो ट्रक ड्राइवरों की जो तेल के टैंकरों को पेट्रोल पंप तक पहुंचाते थे। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए सिर्फ़ ड्राइवरों की कमी या ब्रेग्ज़िट को वजह क़रार देना एक नादानी है, बल्कि ब्रिटेन की अर्थव्यस्था की सही स्थिति की यह सिर्फ़ एक झलक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें