फ़िलिस्तीनी संगठनों ने दी बड़ी चेतावनी कहा ख़ामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहे इस्राईल
फ़िलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि वेस्ट बैंक के रामल्ला और जेनिन इलाक़ों में रविवार को इस्राईली हमलों में कम से कम पांच फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।
रामल्ला के दक्षिण पश्चिम में बदू और बैत अन्नान गावों में इस्राईलियों ने तीनि फ़िलिस्तीनियों की हत्या कर दी जबकि जेनिन के दक्षिण में स्थित बरक़ीन गांव में इस्राईली हमलों में दो फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।
इस्राईली सूत्रों का कहना है कि झड़पों में एक इस्राईली कमांडर और एक सैनिक घायल हो गए हैं।
इस बीच फ़िलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि शहीदों का ख़ून व्यर्थ नहीं जाएगा हम अपना प्रतिरोध तेज़ कर रहे हैं।
जेहादे इस्लामी संगठन ने कहा कि काले दिन इस्राईल के इंतेज़ार में हैं। जेहादे इस्लामी के कमांडर दाऊद शहाब ने पांच फ़िलिस्तीनियों की शहादत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहीदों का पाकीज़ा ख़ून व्यर्थ नहीं जाएगा, इस्राईल को अपने आतंकवाद का ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन की इन हरकतों से हमारी प्रतिरोध की ताक़त और भी बढ़ेगी।
फ़िलिस्तीन लिब्रेशन डेमोक्रेटिक फ़्रंट ने एक बयान में कहा कि जिन लक्ष्यों के लिए यह फ़िलिस्तीनी युवा शहीद हुए हैं उनके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें