उत्तरी कोरिया ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण


उत्तरी कोरिया ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा की है।

उत्तरी कोरिया की सरकारी ने बुधवार की सुबह पियुंगयांग द्वारा एक हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण की बात कही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के मिसाइल के निर्माण से उत्तरी कोरिया की रक्षा शक्ति बहुत मज़बूत होगी।  इससे पहले मंगलवार को संचार माध्यमों ने दक्षिणी कोरिया की सेना के हवाले से बताया था कि उत्तरी कोरिया ने एक मिसाइल का परीक्षण किया है।

सोमवार को संयुक्त राष्ट्रसंघ में उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधि ने कहा था कि उनके देश को अपनी रक्षा शक्ति बढ़ाने का वैध अधिकार हासिल है।

अमरीका और संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने सन 2006 में जब उत्तरी कोरिया ने पहली बार परमाणु परीक्षण किया था तो उसपर प्रतिबंध लगा दिया था।  उसके बाद भी पियुंगयांग पर समय-समय पर प्रतिबंध लगते रहे हैं।

प्रतिबंधों के बावजूद उत्तरी कोरिया अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाता जा रहा है।  उत्तरी कोरिया का कहना है कि वह यह काम, अमरीका की ओर से संभावित ख़तरे से बचने के लिए कर रहा है।

उत्तरी कोरिया ने यह बात खुलकर कह दी है कि जबतक अमरीका, पियुंगयांग की सरकार का तख़्ता पलटने के प्रयास जारी रखेगा तबतक वह अपने मिसाइल और पमराणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं