नवजोत सिद्धू ने क्यों दिया इस्तीफ़ा और क्या ले सकते हैं इसे वापस - प्रेस रिव्यू

 



कांग्रेस नेतृत्व ने नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा मंज़ूर नहीं किया है और स्थानीय नेतृत्व से इम मामले को सुलझाने को कहा है.

सिद्धू ने मंगलवार को ट्विटर पर इस्तीफ़े की घोषणा करके एक बार फिर यह दोहरा दिया कि पंजाब कांग्रेस में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं हुआ है.




अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' लिखता है कि सिद्धू अपने प्रधान सलाहकार मोहम्मद मुस्तफ़ा के साथ बीते दो दिनों से पंजाब में राजनीतिक बदलावों पर चर्चा कर रहे थे. उनके इस्तीफ़े ने सबको चौंका दिया है क्योंकि डीजीपी रैंक के पूर्व अधिकारी मुस्तफ़ा के साथ मैराथन बैठक करने के बाद उन्होंने सोमवार को अपना फ़ैसला ले लिया था.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सिद्धू के इस्तीफ़ा पत्र को एक 'भावुक प्रतिक्रिया' बताते हुए कहा है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.

कांग्रेस विधायक बावा हेनरी का कहना है कि सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. उनका कहना है कि 3-4 मुद्दे हैं जिन पर पार्टी के स्तर पर चर्चाएं हुई हैं जिन्हें पार्टी हाई कमान सुलझा लेगा.

क्यों दिया सिद्धू ने इस्तीफ़ा

दूसरी ओर एक अन्य अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' लिखता है कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' मिल रही थी और वो नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं बनने देना चाहता था.

अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि यही सिद्धू के अचानक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का कारण है.

कहा जा रहा है कि हाई कमान चन्नी के साथ खड़ा था जबकि सिद्धू वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां, मंत्रियों के चुनाव और उन्हें विभाग ख़ुद बांटना चाहते थे.

शीर्ष पदों पर नियुक्ति की उनकी सलाह को नज़रअंदाज़ करने के बाद सिद्धू इससे बेहद 'ख़फ़ा और दुखी' थे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं