दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम को किया शामिल
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को भगत सिंह की जयंती पर स्कूलों के लिए अपना 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम जारी कर दिया.
'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' अख़बार लिखता है कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य नर्सरी से 12वीं कक्षा के छात्रों में देशभक्ति की भावना को पोषित करना है. सरकार का कहना है कि वो इसको कक्षा की गतिविधियों और अपनी परिभाषा के दायरे में यह करना चाहती है.
सभी छात्र क्लास और उसके बाहर होने वाली गतिविधियों के माध्यम से देशभक्ति के बारे में जान पाएंगे.
11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए यह कक्षा सप्ताह में दो बार तो वहीं छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए यह कक्षा रोज़ाना होगी.
हर कक्षा 40 मिनट की होगी और इसका पाठ्यक्रम और शिक्षकों के लिए हैंडबुक मंगलवार को जारी कर दी गई.
आर्थिक मामलों से जुड़े कुछ बदलाव जो आप पर डालेंगे असर
एक अक्तूबर, 2021 से वित्तीय और बैंकिंग सेवा के कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों को लेकर 'अमर उजाला' अख़बार ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसका सीधा असर आपके रोज़मर्रा के जीवन पर पड़ सकता है.
अख़बार लिखता है कि एक अक्तूबर से 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 30 नवंबर, 2021 तक का समय दिया गया है. प्रमाण पत्र देश के संबंधित डाकघरों के जीवन प्रमाण केंद्रों में जमा करना होगा.
जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगी के ज़िंदा होने का सबूत होता है. पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है.
इसके अलावा डेबिट/क्रेडिट कार्ड से होने वाले ऑटो डेबिट के लिए नया नियम लागू हो रहा है. आरबीआई के आदेश के मुताबिक, 1 अक्तूबर, 2021 से बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को डेबिट/क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट पर 5,000 से रुपये से ज़्यादा के ऑटो डेबिट के लिए ग्राहकों से एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन की मांग करनी होगी.
इसके तहत, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से होने वाले ऑटो डेबिट तब तक नहीं होंगे, जब तक ग्राहक अपनी मंज़ूरी न दे.
वहीं, दो दिन बाद से तीन बैंकों ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक, एमआईसीआर (मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन) और आईएफ़एस (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम) कोड अमान्य हो जाएंगे.
इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो चुका है, जो 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है. पहले के इन तीनों बैंकों के ग्राहकों को 30 सितंबर तक नए चेकबुक लेने को कहा गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें