किसानों को बिचौलियों से अनाज बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा हैः वरुण गांधी
पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि जबतक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती तबतक किसानों का शोषण जारी रहेगा।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर किसानों के पक्ष में बयान दिया है। उनका कहना है कि जबतक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती तबतक किसानों का शोषण जारी रहेगा।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग करते हुए वरुण गांधी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
याद रहे कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघों की मांगों में से एक मांग यह भी है कि जबतक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, तबतक किसानों का शोषण जारी रहेगा।
उन्होंने एक मंडी में सरकारी अधिकारी से बात करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वे कहते हुए दिख रहे हैं कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ दिन पहले ही एक किसान ने अपनी धान की फसल में खुद ही आग लगा दी थी। वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत में भी ऐसा ही हुआ और 17 जिलों में ऐसा हो चुका है कि किसान खुद ही अपनी धान की फसल में आग लगा रहा है। वरुण गांधी के अनुसार यह मुद्दा, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र और दुनिया में शर्म का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि इस समय किसान कितना कष्ट में हैं। महंगाई का सामना एक इंसान के रूप में हम सभी कर रहे हैं।
वरूण गांधी आगे कहते हैं कि आप लोग हर काम में झूठा कारण ढूंढते रहते हो। कभी कहते हो कि नमी है, कभी कहते हो टूटन है, कभी आप कहते हो कि कालापन है और यह बातें कहकर आप किसान के अनाज को रिजेक्ट करते हो। वरुण ने कहा कि किसानों की फसल को ग़लत कारण देकर खरीदने से इन्कार किया जा रहा है। वरुण गांधी ने कहा कि खरीद केंद्रों में पूरी तरह भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिचौलियों से अपने अनाज बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
बीजेपी के सांसद वरुण गांधी का कहना था कि मुझको अगर यह पता लगा कि भ्रष्टाचार हुआ है या किसानों के साथ क्रूरता हो रही है तो मैं सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मैं साक्ष्य लेकर सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार कराऊंगा। वरुण ने यह भी कहा कि मैंने कुल पांच कांटों का निरीक्षण किया जिसमें से तीन केवल पेपर पर हैं वे धरातल पर वह मौजूद नहीं हैं। वरुण गांधी का कहना था कि यह राष्ट्र किसानों की वजह से ही चल रहा है जबकि आज भी वे ग़रीबी की हालत में हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें