सूडान में सैनिक बग़ावत के ख़िलाफ़ मिलियन मार्च की तैयारी, सेना ने काट दी इंटरनेट सेवा


सूडान में सैनिक बग़ावत के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हैं जहां जनता ने 30 अकतूबर को मिलियन मार्च का एलान किया है वहीं सेना ने इंटरनेट सेवा काट दी है और राजधानी ख़ारतूम में पुलों पर रुकावटें खड़ी करके रास्ते बंद कर दिए हैं।

सूडान की बाग़ी सैनिक सरकार पर अमरीका, यूरोपीय संघ और राष्ट्र संघ की ओर से दबाव डाला जा रहा है वह प्रदर्शनकारियों को कुचलने की कोशिश न करे।

सूडान के टेलीवीज़न पर एलान किया गया कि परिवहन मंत्रालय ने राजधानी की सारी मुख्य सड़कों और पुलों को बंद कर दिया है।

सूडान के कार्यकर्ताओं और राजनैतिक दलों ने राजधानी में अपने नियंत्रण वाली मस्जिदों के भीतर से वीडियो जारी किए जिसमें उन्होंने शनिवार के मार्च में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों ने सैनिक कमांडर अब्दुल फ़त्ताह बुरहान के ख़िलाफ़ नारे लगाए जो सत्ता को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इंटरनेट सेवा कट जाने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर मौजूद हैं।

सेना ने हालांकि बड़े पैमाने पर राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ़तार किया है लेकिन प्रतिरोधक कमेटियों के नाम से बनी युनिटों ने सैनिक बग़ावत के ख़िलाफ़ लोगों को सड़कों पर लाने में प्रभावी भूमिका निभाई है।

अमरीका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारियों ने सूडान में सैनिक बग़ावत की आलोचना की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं