जब संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में घुसा डायनासोर, चारो तरफ़ अफ़रा तफ़री




संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूएनडीपी ने जलवायु परिवर्तन की कांफ़्रेंस आयोजित करने से पहले एक कैम्पेन शुरू किया है जिसके अंतर्गत दिखाया गया है कि एक विलुप्त डायनासोर संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के कांफ़्रेंस हाल में दाख़िल होता है जिसके बाद हर तरफ़ अफ़रा तफ़री मच जाती है और लोग भयभीत होकर इधर उधर भागने लगते हैं।

बताया जाता है कि इस डायनासोर का नाम फ़्रैंकी डी डेनू है, यह संयुक्त राष्ट्र संघ के हॉल में दाख़िल होते ही कुछ कहता नहीं और सीधे माइक के पास जाता है और लोगों को संबोधि करते हुए कहते हैं कि अब समय आ गया है कि इंसान बहाने बाज़ियों से बचें और परिवर्तन लाएं, अगर आपको मेरा नज़रिया जानना है तो विलुप्त होने का चयन न करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं