ईरान ने इस्राईल पर जवाबी साइबर हमला कर दिया, इस्राईली मीडिया का दावा
ईरान के अनिवारक रक्षा संगठन के प्रमुख जनरल ग़ुलाम रज़ा जलाली ने कहा है कि ईरान की ईंधन वितरण प्रणाली या पैट्रोल पम्पों पर साइबर हमला अमरीका और ज़ायोनी शासन ने किया है।
ईरान के टीवी चैनल-1 से बात करते हुए जनरल जलाली का कहना था कि इस हमले में मिडलवेयर भाग को निशाना बनाया गया है और यह बहुत ही जटिल हमला है। रेलवे और शहीद रजाई बंदहगार पर के गए साइबर हमलों की तरह ही इस हमले को भी अंजाम दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को ईरान की ईंधन वितरण प्रणाली पर हमले के बाद पैट्रोल पम्पों पर इलैक्ट्रोनिक कार्ड से पैट्रोल लेने में लोगों को दुश्वारी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद ईरानी विषेज्ञों ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया।
दूसरी ओर, इस्राईली मीडिया ने दावा किया है कि इस्राईल के कुछ महत्वपूर्ण कम्यूटर सरवरों पर ब्लैक शेडो नामक हैकर गुट ने साइबर हमला किया है और हमलावरों का संबंध ईरान से है।
इस्राईल के टीवी चैनल-12 की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक साल में इस्राईली सरवरों पर यह दूसरा बड़ा हमला है और हैकरों ने संदेश दिया हैः एक बार फिर सलाम, फिर से आपके लिए एक ख़बर है, हां, आप पर साइबर हमला हुआ है।
इस हमले में निशाना बनने वाली इस्राईली कंपनियों में सबसे पहले कावियम ट्रांसपोर्ट कंपनी ने साइबर हमले की बात स्वीकार की है। इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण कंपनी साबरसर्व है, जिस पर हमला किया गया है।
हमले में ईरान का हाथ होने के इस्राईली मीडिया के दावों के बावजूद, तेहरान ने आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें