भारतः जुमे की नमाज़ में रुकावटें डालने पर दर्जनों गिरफ़तार


भारत के गुरुग्राम शहर में कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने नमाज़े जुमा के दौरान रुकावट डालने की कोशिश की जिन्हें गिरफ़तार किया गया है।

गुरुग्राम में कट्टरपंथी संगठन कई हफ़्ते से अधिकारियों पर दबाव डाल रहा है कि वह मुसलमानों को खुली जगहों पर नमाज़ पढ़ने से रोकें। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के समय पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया था ताकि कट्टरपंथी संगठन के उपद्रवी कोई गड़बड़ी न कर सकें मगर उपद्रवियों ने नमाज़ के दौरान नारेबाज़ी की।

भारत में जब से नरेन्द्र मोदी सरकार ने बागडोर संभाली है कट्टरपंथी संगठनों का दुस्साहस बढ़ गया है और वह अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं हालांकि मोदी सरकार का दावा है कि वह सभी समुदायों को साथ लेकर चलना चाहती है।

सोशल मीडिया पर सामने आने वाली वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि उपद्रवी एकत्रित हैं और वह नमाज़ियों को रोकने की मांग कर रहे हैं और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।

दूसरी ओर पूर्वोत्तरी राज्य त्रिपुरा के कई भागों में भी जुमे को मुसलमानों पर हमलों के बाद तनाव देखा गया जिसे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले हमलों की प्रतिक्रिया कहा जा रहा है।

राज्य के अधिकारियों ने पुलिस और अर्ध सैन्य बल को तैनात किया है और जहां हमलों की सूचना है वहां पांच लोगों से ज़्यादा के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार से राज्य के उत्तरी हिस्से में मुसलमानों की कम से कम एक मस्जिद, कई दुकानों और घरों में तोड़ फोड़ की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं