ब्रिटेन में तूफान, भारी तबाही, हज़ारों घरों की बिजली गुल
ब्रिटेन में आने वाले तूफान के कारण वहां पर भारी तबाही के समाचार आ रहे हैं।
ब्रिटेन में उत्तरी क्षेत्रों में आने वाले तूफान Arwen storm से हज़ारों घरों की बिजली चली गई।
इस शुक्रवार की रात आने वाले इस तूफ़ान से ब्रिटेन के उत्तरी भाग में एक लाख तीस हज़ार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। ठंड के मौसम में बिजली चले जाने से लोग परेशान हैं।
160 किलोमीटर की गति से आने वाले इस शक्तिशाली तूफ़ान के कारण सड़कें बंद कर दी गईं, ट्रेनें विलंब से चल रही हैं और ब्रिटेन के बहुत बड़े क्षेत्र की बिजली कट गई है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। तूफ़ान के कारण कुछ लोग अपनी गाड़ियों में रातभर फंसे रहे।
इनडिपेंडेंट समाचार पत्र ने इससे पहले रिपोर्ट दी थी कि तूफान के कारण पेड़ों के गिरने से दो लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हो गई। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का कहना है कि लोग अपने घरों में ही बने रहें और समुद्र तट से दूर रहें। Arwen storm नामक इस तूफान से उत्तरी ब्रिटेन के स्काॅटलैण्ड और उत्तरी आयरलैण्ड बुरी तरह से प्रभावित बताए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें