पानी की कमी होने पर प्लांट में नजर आते हैं यह लक्षण, जानिए
अगर प्लांट में पानी की कमी हो रही है तो इन संकेतों की मदद से आप इसे पहचान सकती हैं।
पौधों की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है पानी। पानी के बिना एक पौधा बढ़ना तो दूर, जीवित तक नहीं रह सकता। लेकिन प्लांट्स को पानी देते समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आप कहीं उसे अधिक या कम पानी ना दें। ओवर वाटरिंग और अंडर वाटरिंग दोनों ही प्लांट्स के लिए नुकसानदायक है। इतना ही नहीं, हर प्लांट्स की पानी की जरूरतें भी अलग होती है। इसलिए मौसम व प्लांट्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उसे पानी दिया जाना चाहिए।
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हम प्लांट्स को पानी तो देते हैं, लेकिन वह उसकी जरूरतों को पूरा नहीं करता। ऐसे में प्लांट्स पर इसका विपरीत असर नजर आने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आप प्लांट्स को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दे रहे हैं-
यह पौधों की अंडरवाटरिंग का सबसे पहला संकेत है। जब आप पौधे को उसकी जरूरत से कम मात्रा में पानी देते हैं तो पूरा पौधा धीरे-धीरे नीचे झुकना शुरू कर देता है। (घर में आसानी से उगाएं ये 21 तरह के पौधे) बता दें कि पत्तियों की सतह पर स्टोमा नामक पोर्स होते हैं, जो हवा को पौधों में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। लेकिन, पानी की कमी के कारण, पत्तियां स्टोमा पोर्स को बंद कर देती हैं, ताकि इवेपोरेशन ना हों। इस स्थिति में भी पौधे मुरझा जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें