सलमान ख़ान ने क्यों माँगी 'अंतिम' की अपनी हीरोइन से माफ़ी


जाने-माने अभिनेता और निर्माता सलमान ख़ान की फ़िल्म 'अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ' आज रिलीज़ हो रही है. कोरोना काल के दो साल बाद सलमान ख़ान की ये पहली फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इससे पहले सलमान ख़ान की फ़िल्म 'राधे' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.

सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म 'अंतिम' में एक सिख के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

अक्सर देखा गया है कि धर्म को लेकर लोग बहुत जल्दी आहत हो जाते हैं. ऐसे में उन्होंने इसे लेकर कितनी सावधानियां बरतीं, इस सवाल पर सलमान ख़ान कहते हैं, ''हर फ़िल्म का किरदार निभाते हुए सावधानियां बरती जाती हैं. सिनेमा में हम जब किसी की संस्कृति और रिवाज़ दिखाते हैं, तो उसे पूरे सम्मान से दिखाएं."

पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ख़ान कहते हैं कि 'अंतिम' ​फ़िल्म में सिख को किंग जैसा दिखाया गया है. इसमें हमने सिख किरदार को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया है. इससे पहले हमने 'बजरंगी भाईजान' में भी कुछ ग़लत नहीं दिखाया था.

वो कहते हैं कि यदि आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो उनकी संस्कृति भी दिखाना ज़रूरी होता है. जैसे कि जब मैं 'हम दिल दे चुके सनम' या फिर सूरज बड़जात्या की फ़िल्में करता हूं, तो किसी भी किरदार और उसकी संस्कृति को कभी नीचा नहीं दिखाया.


हीरोइन से मांगीमाफ़ी


सलमान ख़ान की ऐसी कोई फ़िल्म नहीं जहां उनके साथ कोई हीरोइन न हो. लेकिन ये उनकी पहली फ़िल्म है, जहां वो किसी भी हीरोइन के साथ रोमांस करते नहीं दिखेंगे.

सलमान ने बताया, "ये पिक्चर जब बन रही थी तो हमने इसके अंदर एक रोमांटिक ट्रैक रखा था. इसके लिए हीरोइन भी तय कर ली गई थी और गाना भी शूट कर लिया गया. लेकिन मैंने जब फ़िल्म के रशेज़ देखे तो मुझे लगा कि उस किरदार को अकेले ही होना चाहिए, नहीं तो उसका किरदार कमज़ोर हो जाता."

सलमान ख़ान बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने उस अभिनेत्री से बहुत माफ़ी मांगी और वादा किया कि आगे जाकर उनके साथ ज़रूर काम करेंगे.

उन्होंने कहा,"उनका ऑडिशन वगैरह सब बहुत ही अच्छा था. मैं अभी उनका नाम उजागर नहीं कर सकता लेकिन जब हम फिर उनके साथ काम करेंगे तब उनके बारे में बताएंगे."

सलमान ने कहा कि इस फ़िल्म में हीरोइन को न लेने की वजह इसकी कहानी थी.

उन्होंने साथ ही कहा," वैसे इसमें एक चीज़ ज़रूर है, जो हमारी हर पिक्चर में होती है, वो है गाने. इस फ़िल्म में मेरा कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं है और जो बनाया भी उसे निकाल कर रख दिया. हालांकि इस पिक्चर में जमकर इंटरटेनमेंट है और लोग इसी कारण थियेटर में भी जाएंगे."

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं