15 मई को होंगे लेबनान में संसदीय चुनाव




लेबनान में संसदीय चुनाव 15 मई 2022 को आयोजित करवाए जाएंगे।

लेबनान के गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को घोषणा की गई है कि देश में संसदीय चुनाव की तारीख़ 15 मई निर्धारित की गई है।

लेबनान के गृह मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी करके बताया है कि विदेश में रहने वाले लेबनानी 6 से 8 मई के बीच मतदान कर पाएंगे।

इससे पहले लेबनान की संसद ने इस देश में 27 मार्च 2022 को संसदीय चुनाव आयोजित करवाने की तिथि निर्धारित की थी किंतु इस देश के राष्ट्रपति मीशल औन ने कहा कि वे चुनाव के लिए इस तारीख़ को स्वीकार नहीं करेंगे।

कुछ समय पहले लेबनान के हिज़बुल्लाह की केन्द्रीय परिषद के एक सदस्य शेख नबील फारूक़ ने अपने देश के संसदीय चुनावों में अमरीका और सऊदी अरब के हस्तक्षेप की बात कही थी।  उन्होंने कहा कि अमरीका और सऊदी अरब का हस्तक्षेप, लेबनान के चुनावी वातावरण को दूषित कर रहा है।

शेख नबील फारूक़ के बयान से पहले हिज़बुल्लाह के एक अन्य नेता शेख नईम क़ासिम ने बताया था कि देश के आगामी चुनाव के बारे में अमरीका तथा फार्स की खाड़ी के कुछ अरब देशों की नकारात्मक गतिविधियों के कारण आगामी चुनाव बहुत कठिन होगा।

हिज़बुल्लाह के उप महासचिव का कहना था कि इन लोगों का मुख्य उद्देश्य, लेबनान की सत्ता पर क़ब्ज़ा करके यहां की संसद को अपने हाथ में लेना है ताकि अपने दृष्टिगत कार्यक्रमों को लागू कर सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं