पाकिस्तानः कोएटा में साइंस कालेज के क़रीब धमाका 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान में बलोचिस्तान की राजधानी कोएटा में अधिकारियों का कहना है कि एक रिमोट कंट्रोल बम धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए और 15 घायल हो गए हैं।
धमाका उस समय हुआ जब गुरुवार की रात कालेज में जमीअते ओलमाए इस्लाम की शोहदा कान्फ़्रेन्स की समाप्ति के बाद लोग कालेज से निकल रहे थे।
पार्टी के नेता मौलाना अब्दुल क़ादिर लोनी का दावा है कि धमाके के ज़रिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया।
डीआईजी पुलिस कोएटा सैयद फ़िदा हुसैन ने घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अज्ञात हमलावरों ने कालेज के बाहर पटेल रोड से लगे मेन गेट पर बिजली के खंभे में विस्फोटक लगा दिया था।
उन्होंने बताया कि विस्फोटक उस समय ज़ोरदार आवाज़ से फट गया जब कान्फ़्रेन्स की समाप्ति पर लोग इस गेट से निकल रहे थे। उनका कहना था कि धमाके में कम से कम 4 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। मारे गए लोगों के शवों और घायलों को सिविल अस्पताल कोएटा पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत नाज़ुक है।
जमीअते ओलमाए इस्लाम के नेता सैयद अब्दुस्सत्तार चिश्ती ने कहा कि धमाके में हताहत और घायल होने वाले लोग इस पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें