नये साल की ख़ुशी मातम में बदली, लगी भीषण आग, 600 से अधिक मकान जलकर राख




अमेरिका के कोलोराडो राज्य के कई शहरों में भीषण जंगली आग लग गयी जिसकी वजह से एक होटल, एक शॉपिंग सेंटर और 600 से अधिक मकान जलकर नष्ट हो गये जबकि दासियों हज़ार लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने पर मजबूर हो गये।

अमेरिका के कोलोराडो राज्य के डेनवर के जंगल में लगी आग के फैलने से कम से कम सात लोग घायल हो गए।

बोल्डर काउंटी के शेरिफ जो पेल ने बताया कि क्षेत्र में 169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के कारण भड़की आग के फैलने से कुछ और लोगों के हताहत होने की आशंका है। पेल ने कहा कि इतनी भीषण आग है जिसे तत्काल नियंत्रित नहीं कर सकते।

बचाव अभियान के लिए क्षेत्र में तैनात डिप्टी शेरिफ और अग्निशमन दल के कर्मचारियों को भी निकलना पड़ा।

करीब 21,000 की आबादी वाले लुइसविले शहर को खाली करने का आदेश दिया गया।

इससे पहले सुपिरियर को खाली करने का आदेश दिया गया था, जहां की आबादी करीब 13,000 है। यह पड़ोसी शहर डेनवर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) दूरी पर स्थित है।

कोलोराडो के जंगल में यह आग बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई थी। करीब 6.5 वर्ग किलोमीटर में फैली जंगल की आग से क्षेत्र के कई हिस्से धुएं से भर गए हैं और आसमान में लपटे उठती दिखीं।

ज्ञात रहे कि अमेरिकी राज्य कोलोराडो के इतिहास की सबसे भयंकर आग वर्ष 2013 में ब्लैक फोरेस्ट जंगल में लगी थी जिसमें 14280 हेक्टेयर जंगल तबाह और 511 से अधिक महान नष्ट हो गये थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं