कर्नाटक, धर्म संसद के बाद भाजपा नेता का एक और विवादित बयान, हिन्दुओं की घर वापसी पर दिया बल
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सांसदों की ओर से विवादित और भड़काऊ बयान दिए जाने का क्रम जारी है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने हिंदू धर्म छोड़कर गए हिंदुओं को वापस लाने का आह्वान किया है।
सूर्या ने 25 दिसम्बर को उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंदिरों और मठों से हिंदुओं की ‘घर वापसी’ सुनिश्चित कराने की बात कही।
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह हिंदुओं की उनके मूल धर्म की वापसी की बात कहते सुने जा सकते हैं।
इस एक घंटे बीस मिनट के वीडियो में वे धर्मांतरण रोकने का आह्वान कर रहे हैं।
सूर्या ने कहा कि या तो धमकी से या लालच से हिंदुओं को उनके मूल धर्म से निकाला जा रहा है, इससे निपटने का सिर्फ़ एक संभावित समाधान है, वे लोग जिन्होंने भारत के इतिहास के दौरान विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक कारणों से अपने मूल धर्म को छोड़ दिया है, जो हिंदू धर्म से बाहर चले गए हैं, उन्हें पूरी तरह से वापस लाया जाना चाहिए, उन्हें हिंदू धर्म में वापस लाना चाहिए। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस तरह के प्रयास युद्धस्तर पर होने चाहिए
सूर्या ने अपने संबोधन में मुस्लिम और ईसाई धर्म के विभिन्न पहुलओं की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि हमने इस देश में राम मंदिर बनाया, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, हमें पाकिस्तान के मुस्लिमों का हिंदू धर्म में परिवर्तन कराना चाहिए, हमें घर वापसी को प्राथमिकता देनी चाहिए, पाकिस्तान अखंड भारत के विचार में शामिल है।
ज्ञात रहे कि कि सूर्या का यह बयान कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरण रोधी क़ानून के पारित होने के बाद आया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें