महमूद अब्बास की बेनी गैंट्ज़ से मुलाक़ात



हमास ने फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास की इस्राईल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ से मुलाक़ात की कड़ी निंदा की है।

बुधवार को हमास के प्रवक्ता हाज़िम क़ासिम ने अपने ट्वीट संदेश में बेनी गैंट्ज़ से महमूद अब्बास की मुलाक़ात को इंतेफ़ाज़ा की पीठ में छुरा घोंपने जैसा क़रार दिया है।

क़ासिम का कहना था कि फ़िलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख के इस क़दम से फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच की खाई अधिक चौड़ी होगी और स्थिति पहले से भी अधिक जटिल हो जाएगी। क्योंकि क्षेत्र में जो लोग इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाना चाहते हैं, यह क़दम उन्हें प्रोत्साहित और फ़िलिस्तीनियों के पक्ष को कमज़ोर करेगा।

ऐसी स्थिति में कि जब वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनी लगातार ज़ायोनी सैनिकों और अवैध बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों के हमलों का विरोध कर रहे हैं, महमूद अब्बास ने इस्राईल के युद्ध मंत्री से मुलाक़ात की है।

फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के नागरिक मामलों के मंत्री हुसैन अल-शेख़ ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए यह ख़ुलासा किया है कि मंगलवार की शाम महमूद अब्बास ने इस्राईली मंत्री के साथ मुलाक़ात की थी।

कहा जा रहा है कि 10 साल बाद महमूद अब्बास ने किसी इस्राईली अधिकारी के आवास में क़दम रखा है।

दोनों के बीच यह मुलाक़ात ढाई घंटे से भी ज़्यादा चली, जिसमें दोनों ने सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं