मौरंग-बालू चुराने के आरोप में सऊदी पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार



सऊदी अरब की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो निर्माणाधीन इमारतों से निर्माण सामग्री चुराया करता था।

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी वास ने बताया है कि राजधानी रियाद से 350 किलोमीटर दूर स्थिति दम्माम के पुलिस के मीडिया प्रवक्ता ने बताया है कि 

पूर्वी क्षेत्र पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो निर्माणाधीन इमारतों से निर्माण सामग्री की चोरी करना शामिल था।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया व्यक्ति गरीबी से त्रस्त था, और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। हालांकि पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

सऊदी अरब को एक अमीर देश के तौर पर दुनिया मे जाना जाता है और यह देश तेल की दौलत से मालामाल है। इस देश की दौलत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी कुछ समय पहले ही इस देश के क्राउन प्रिंस ने यूरोप के एक गुमनाम फुटबाल क्लब को 900 मिलयन पाउड की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद यह क्लब दुनिया के सबसे अमीर क्लबों में बदल गया है। 

यह सच है कि देश तेल की दौलत से मालामाल है, लेकिन त्रास्दी यह है कि इस दौलत में आम जनता का कोई हिस्सा नहीं है, यह दौलत केवल शाही खानदान और सत्ता में ऊँचे पदों पर बैठे लोगों की जेब में जाती है, और आम जनता गरीबी में जी ही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं