धर्म संसद में दिये गए भाषणों से पाकिस्तान नाराज़, तलब किया भारतीय राजदूत को


भारत के प्रभारी राजूदत को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में आज तलब किया गया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि भारत में कुछ लोगों द्वारा भारतीय मुसलमानों के जनसंहार की घोषणा के कारण भारत के प्रभारी राजदूत को मंगलवार को इस्लामाबाद में तलब किया गया।

आसिम इफ़्तेख़ार का कहना है कि कुछ अतिवादी हिंदुओं द्वारा एक कार्यक्रम में मसुलमानों की हत्या की बातें करना और उसपर सत्ताधारी पार्टी की ख़ामोशी की वजह से भारत के प्रभारी राजदूत को बुलाकर पाकिस्तान की आपत्ति से उनको अवगत करवाया गया।

भारत के उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में पिछले सप्ताह धर्म संसद में इस देश के मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलकर आपत्तिजनक बातें कही गईं।  भारतीय संचार माध्यमों में बताया गया है कि हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के दौरान मुसलमानों के विरुद्ध नफ़रत भरी तक़रीरें की गईं।

ज्ञात रहे कि 17 से 19 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में अल्पसंख्क मुसलमानों को मारने और उनके धार्मिक स्थलों को लक्ष्य बनाने की भी बातें कही गईं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं