बिजली के बिल अदा न करने पर तालेबान ने की घरों की नीलामी
लंबे समय से बिजली के बिल नहीं जमा करने वाले नेताओं और अधिकारियों के घरों को तालेबान नीलाम कर रहे हैं।
तालेबान के एक प्रवक्ता ने बताया है कि उन नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के घरों को नीलाम किया जा रहा है जिन्होंने लंबे समय से बिजली के बिल अदा नहीं किये हैं।
इनामुल्लाह समनगानी ने ट्वीट किया है कि पिछली सरकारों के उन नेताओं और सैन्य अधिकारियों के घरों को नीलाम किया जा रहा है जिन्होंने काफ़ी समय से अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व और भूतपूर्व राष्ट्रपतियों अशरफ़ ग़नी तथा हामिद करज़ई के दौर के कई नेताओं, सैन्य अधिकारियों और कूटनयिकों ने वर्षों से अपने घरों के बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है और लंबे समय से वे लोग बिजली का बिल जमा किये बिना ही रह रहे हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के बिजली विभाग ने कुछ समय पहले उन लोगों के नामों की सूचि जारी की थी जिन्होंने कई वर्षों से अपने घरों के बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया था। इन नामों में पिछली सरकारों के कई अधिकारी और नेता शामिल हैं जिनपर बिजली विभाग का बक़ाया बहुत अधिक हो चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें