तालिबान का नया फ़रमान, टीवी और रेडियो पर हर तरह के संगीत पर लगाई रोक
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार ने टीवी पर हर प्रकार के संगीत के प्रसारण और बिना हिजाब वाली महिलाओं को दिखाए जाने पर रोक लगा दी है।
मंगलवार को तालिबान सरकार की सांस्कृतिक समिति ने टीवी पर यहां तक कि विज्ञापनों में फ़ैशनेबल कपड़ों में लड़कियों को दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
तालिबान की इस समिति ने एक बयान जारी करके कहा है कि सभी महिलाओं के लिए इस्लामी हिजाब अनिवार्य है। टीवी पर विदेशी कार्यक्रमों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि ऐसे कार्यक्रम इस्लामी और अफ़ग़ानी संस्कृति के अनुसार तैयार नहीं किए जाते हैं।
इसके अलावा, तालिबान ने राष्ट्रीय रेडियो और टीवी चैनलों से हर प्रकार के संगीत के प्रसारण पर भी रोक लगाने का एलान किया है।
तालिबान का कहना है कि मीडिया को संतुलित ख़बरे प्रसारित करना चाहिए और फ़ेक न्यूज़ से बचना चाहिए। इसके अलावा विदेशी चैनलों को भी तालिबान सरकार के दिशा-निर्देशों को पालन करना चाहिए।
अगस्त में काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद, कुछ तालिबान नेताओं ने विश्व समुदाय को आश्वासन देने की कोशिश की थी कि अब तालिबान बदल चुके हैं और वे 1990 के दशक के तालिबान नहीं हैं।
विश्व समुदाय ने तालिबान शासन में महिला अधिकारों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर अपनी गहरी चिंताएं ज़ाहिर की हैं और इस तरह के मुद्दों पर पूरी तरह आश्वासन और पारदर्शिता नहीं बरते जाने तक तालिबान शासन को मान्यता देने से इंकार कर दिया है।
इससे पहले रविवार को तालिबान एक नया फ़रमान जारी करते हुए कहा था कि महिलाएं सिर्फ़ अपने क़रीबी पुरुष रिश्तेदारों के साथ ही लंबी यात्रा कर सकती हैं।
तालिबान के सदाचार फैलाने और बुराई रोकने वाले मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा था कि अब 72 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली महिलाओं को उनके किसी पुरुष रिश्तेदार के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
तालिबान ने वाहनों के मालिकों से भी कहा है कि वे बिना हिजाब वाली महिलाओं को अपने वाहनों में सवार नहीं करें और गाड़ियों में म्यूज़िक नहीं बजाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें