कश्मीर में भारत की कार्यवाहियों को बंद करवाया जाएः आसिम इफ़्तेख़ार
पाकिस्तान का कहना है कि भारत नियंत्रित कश्मीर में किये जाने वाले अत्याचारों को रुकवाया जाए।
इस्लामाबाद ने विश्व समुदाय से भारत पर दबाव डालने की मांग की है।
पाकिस्तान के अनुसार भारत नियंत्रित कश्मीर में नई दिल्ली की ओर से मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण विश्व समुदाय को भारत पर दबाव बनाना चाहिए।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तेख़ार ने कहा है कि भारतीय सेना के हाथो कश्मीरियों की हत्याएं अब भी जारी हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार वहां पर आए दिन झड़पों की ख़बरें और लोगों के घरों की तलाशी का काम चिंता बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन कश्मीर में दिखावे की झड़पों में 6 कश्मीरी युवा मारे गए।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तेख़ार का कहना है कि कश्मीरी जनता सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के आधार पर अपने भविष्य निर्धारण के लिए संघर्ष करती रहेगी। जब से अगस्त 2019 से विशेष दर्जे का अधिकार वापस लिया गया है तब से वहां पर तनाव में वृद्धि हुई है।
सन 2021 के आरंभ से अबतक कश्मीर में कम से कम 135 लोग मारे जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें